रे-रियाली में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

रे पुलिस चौकी खुलने का भी नहीं दिख रहा असर

अरुण पठानिया। रैहन

उप मंडल फतेहपुर के अधीन रे- टटवाली-रियाली में अवैध खनन सरेआम धड़ल्ले से किया जा रहा है। लोगों में बहुत उम्मीद थी कि अगर हिमाचल सरकार रे में पुलिस चौकी खोल दे । तो अबैध खनन पर अंकुश लगाया जा सकता है। क्रशर संचालक व्यास दरिया में खनन के लिए बड़ी बड़ी मशीनों का इस्तेमाल खनन करने के लिए कर रहे हैं । जिस से देव भूमि हिमाचल में सीना छलनी किया जा रहा हैं । स्थानीय जनता की माने तो खनन माफिया इतना हावी हो चुका है । उस पर रोक लगाना असंभव सा हो गया है। खनन के चलते सीमांत क्षेत्र में जल स्त्रोत सूखने की कगार हैं।

  • मण्ड क्षेत्र की जनता में प्रशासन के प्रति भरकम रोष

क्षेत्र के वुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि रियाली व रे में जो क्रशर लगे हुए हैं उनके संचालक हिमाचल की धरती का सीना चीर कर रेत, बजरी , आदि को पंजाब के क्षेत्रों में काफी मंहगे दामों में बेचते हैं, लेकिन जब हिमाचल के एक नागिरक ने मकान डालना होता हैं उन्हें महंगे दामों पर रेत व बजरी खरीदनी पड़ती है। यू तो क्रशर मालिक खनन के लिए बड़ी मशीनरी जैसे जेसीबी या दूसरी मशीनरी का इस्तेमाल नही कर सकते और ना ही तीन फुट से अधिक गहराई की जा सकती हैं । लेकिन क्रशर संचालक इन सब को ठेंगा दिखाकर हिमाचल सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । क्षेत्र की जनता प्रशासन से मांग की हैं अवैध खनन करने वालो तुरंत शिकंजा कसा जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद का कहना हैं कि मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई हैं आप के माध्यम से मामला ध्यान में आया है जल्द कार्रवाई होगी।