सिरयाली खड्ड के जजल में अवैध खनन चरम सीमा पर

एस के शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत पड़ने वाली सिरयाली खड्ड के जजल में अवैध खनन काफी जोरों पर है। सरकार ने खड्डों में अवैध खनन कार्य पर पाबन्दी लगाई है पर इसके बावजूद खनन कार्य बेरोकटोक जारी है। अवैध खननकारी दिन के उजाले तथा रात के अंधेरे में कार्य को अंजाम दे रहे हैं और ऊंचे दामों में बेचकर खूब चांदी कूट रहे हैं। पुलिस द्वारा चालान काटने व समझाने के बाबजूद सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुबह होते ही खड्डों में अवैध खननकारी पहुंच जाते हैं तथा पुलों और पेयजल योजनाओं के निकट से पत्थर, रेता व बजरी उठा रहे हैं। खनन कार्य से जलस्तर नीचे जाने से मलकीयत भूमि बंजर होती जा रही है। बताते चलें कि सिरयाली खड्ड के जजल, नैन, उसनाड़ व गारली सहित अन्य गांवों के समीप से ट्रैक्टर चालकों द्वारा रेता, बजरी व पत्थर उठाया जा रहा है। खड्ड किनारे कई लोगों की मलकीयत भूमि है जिससे अवैध खनन से जल स्तर नीचे उतर रहा है। ग्रामीणों में राकेश कुमार, विजय कुमार, देश राज, रवि कुमार, पुरूषोतम चंद, प्रेम चंद, मनोज कुमार सहित का कहना है कि सिरयाली खड्ड में अवैध खनन जोरों पर चला हुआ है। प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर इस खड्ड से रेता बजरी और पत्थर ढोने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालकों ने खड्ड किनारे रेता, पत्थर व बजरी के ढेर लगाए हुए हैं। ग्रामीणों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि खड्ड में हो रहे खनन पर अंकुश लगाया जाएं तथा खनन करने वाले ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

उधर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि में अवैध खनन कार्य पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध खनन करता हुआ पकड़ा गया तो उस पर क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं एसएचओ बड़सर मस्त राम नाईक ने कहा कि अवैध खननकारियों को किसी सूरत बक्शा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर चालान के साथ वाहन को भी कब्जे में लिया जाएगा।