निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयाेजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

एनटीपीसी कोलडैम द्वारा सामुदायिक विकास कार्य के अंतर्गत स्वच्छता पखवाडा के दौरान हरनोडा पंचायत के कसोल गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर से 86 लोग लाभांवित हुए। इस शिविर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये हाथ धोने की सही विधि तथा मास्क पहनने की जरुरत के बारे में मेडिकल टीम द्वारा बताया गया एवं सभी को साबुन भेंट किया गया।

बता दें कि एनटीपीसी कोलडैम द्वारा नियमित अंतराल पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें आने वाले लोगों को निरूशुल्क चिकित्सीय परामर्श के अलावा निःशुल्क दवाईयां भी दी जाती है। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा कोरोना संक्रमण के दौर में भी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ परियोजना के समीपवर्ती गांवों के ग्रामीणों के लिए चिकित्सीय सेवा को प्राथमिकता दी जा रही है।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj.

निर्बाध विद्युत उत्पादन ताकि ग्रिड को मांग के अनुसार विद्युत की आपूर्ती की जा सके तथा चिकित्सीय सेवा, ताकि ग्रामीणों को चिकित्सा लाभ मिल सके। इस अवसर पर हरनोडा पंचायत प्रधान रामी देवी ने एनटीपीसी कोलडैम द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान लगाए गए चिकित्सा शिविर के लिए एनटीपीसी कोलडैम का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस तरह के कैंप को लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी भीमेश चंद्र चतुर्वेदी तथा उनकी टीम, पूरन सिंह, अधिकारी, मानव संसाधन पुनर्वास व पुनस्थापना विभाग एवं कोलडैम प्रबंधन के प्रति भी आभार व्यक्त किया।