बम से बलगाड़ तक सिर खड्ड का शीघ्र होगा तटीकरण : राजेंद्र गर्ग

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि सीर खड्ड का चैनेलाइजेशन किया जाएगा। जिससे लोगों को बरसात के मौसम में बाढ़ का भय नहीं सताएगा। सीर खड्ड का बम्म से बलघाड़ तक चैनेलाइजेशन होगा। इसकी मॉडल स्टडी होने के बाद इसकी इंस्पेक्शन भी हो गई है। इसकी फाइल दिल्ली में डिजाइन विंग के पास पहुंच गई है। इसके अलावा घुमारवीं में सीवरेज सुविधा से वंचित लोगों को शीघ्र ही इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सर्वे का कार्य चला हुआ है।

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग लोक निर्माण विश्राम गृह में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधा देने के लिए प्रदेश की जयराम सरकार कारगर कदम उठा रही है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल व नल में जल पहुंचाया जा रहा है। मिशन के तहत घुमारवीं में भी तीव्रता से कार्य किया जा रहा है। गर्ग ने कहा कि सीर खड्ड का जाहू से लेकर बम्म तक पांच किलोमीटर तक चैनेलाइजेशन हो चुका है।

बम्म से लेकर बलघाड तक सीर खड्ड का चैनेलाइजेशन करने की प्रक्रिया जारी है। इससे लोगों को अब बरसात के मौसम में न बाढ़ का तथा न ही उपजाऊ भूमि के बहने का भय रहेगा। गर्ग ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सीर खड्ड में बाढ़ आती है। इससे खड्ड के आस-पास बसे लोगों को बाढ़ का भय रहता है। खड्ड में पानी का बहाव तेज होने के कारण आस-पास की उपजाऊ भूमि भी बह जाती है। सीर खड्ड का जाहू से लेकर बम्म तक चैनेलाइजेशन कर दिया गया है। इससे आगे बम्म से बलघाड तक सीर खड्ड का चैनेलाइजेशन किया जाएगा। इस मौके पर जल शक्ति विभाग के एक्सियन ई. सतीश शर्मा, एसडीओ ई. यशपाल शर्मा व ई. रविंद्र रणौत सहित अन्य उपस्थित थे।

  • सीवरेज से वंचित लोगों को मिलेगी सुविधा

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं में लोगों की समस्याओं के समाधान को हर संभव प्रयास किया जा रहा है। घुमारवीं में सीवरेज से वंचित लोगों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। जिससे लोगों को सीवरेज की सुविधा का लाभ मिलेगा।