योग का शरीर व मन को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान : अनुपम खेर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ऑलमाइटी स्वयंसेवी संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहर के वरिष्ट नागरिकों के लिए एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। खेर ने लोगों को कोरोना के इस दौर में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य नियमों का पालन करने का आग्रह किया ।

  • वरिष्ट नागरिकों को फ्री एम्बुलेंस सेवा को भी दिखाई हरी झंडी

शिमला के उपनगर टूटू में ऑलमाइटी स्वयंसेवी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनुपम खेर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार अनुपम खेर ने कहा कि योग दिवस पूरे भारत की तरफ से विश्व के लिए भेंट है। योग न केवल शारीरिक तौर से स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक मनोबल व संतुलन भी ठीक रखता है। उन्होंने कहा कि विश्व मे शांति स्थापित करने लिए योग करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिमला निवासी होने के नाते इस तरह के कार्यक्रमों में आना बेहद ही प्रसन्नता जनक लगता है। व्यापारी वर्ग तथा ऑलमाइटी संस्था के अध्यक्ष सर्वजीत बॉबी द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वजीत बॉबी द्वारा चलाए जा रहा है लंगर तथा अन्य कार्यक्रम समाज के लिए काफी फायदेमंद है इस अवसर पर अनुपम ने कहा कि 10 ओक्सिजन कंसेंटेटर और 5 बाईपैक मुम्बई से भेजेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस घड़ी में यह अनुपम खेर फाउंडेशन की और से छोटा सा योगदान रहेगा।

वही इस अवसर पर ऑलमाइटी संस्था के संस्थापक सर्वजीत सिंह बॉबी ने अनुपम खेर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस सेवा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। उन्होंने रोटी बैंक उनके द्वारा किए जा रहे हैं अन्य समाज सेवा के कार्य में लोगों से सहयोग की अपील भी की।