नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने वालों सुधर जाओ नहीं तो होगा चालान, पुलिस ने जारी किए निर्देश

उज्जवल हिमाचल। नादौन

शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नादौन पुलिस में सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सड़क किनारे बेतरतीब पार्क किए जाने वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे। पुलिस ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी है कि एनएच किनारे दुकानों के आगे वाहन खड़े ना होने दें अन्यथा ऐसे वाहन चालकों के भी चालान किए जाएंगे। वहीं अस्पताल मार्ग पर भी अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जा रही है ताकि यहां आवाजाही में कोई परेशानी ना हो।

गौर हो कि नादौन ज्वालामुखी मार्ग पर तथा अस्पताल रोड पर कई बार बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क कर दिए जाते हैं, इसके कारण यातायात की आवाजाही में असुविधा होती है। इसकी शिकायत के चलते अब पुलिस ने मनमर्जी करने वाले वाहन चालकों को बड़ा सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पुलिस समय.समय पर ऐसे विशेष अभियान चलाती रहती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।