प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार के पार

36444 स्वस्थ हो चुके, 726 मरीजों की मौत

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45064 तक पहुंच गया है। सोमवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 521 मरीज स्वस्थ हुए। बिलासपुर में 13, कांगड़ा 38, किन्नौर एक, शिमला 36 व ऊना में 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा स्वस्थ होने वालों में बिलासपुर में 50, चंबा में 34, हमीरपुर 100, किन्नौर 23, कुल्लू 40, मंडी 216, सिरमौर 10, सोलन 24 व ऊना के भी 24 लोग शामिल हैं। सक्रिय मामले 7850 हो गए हैं, जबकि 36444 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 726 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार सुबह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों की मौत हो गई। 58 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के चच्योट क्षेत्र का रहने वाला था। इसके अलावा दूसरा मरीज करसोग क्षेत्र का निवासी था। हिमाचल प्रदेश में रविवार को एक हफ्ते बाद कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 600 से नीचे पहुंचा है।