जयसिंहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माता गुहेश्वरी टटैहल मंदिर परिसर में की साफ- सफाई

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

पीएम मोदी ने देशवासियों से देश भर के मंदिरों में सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया। अभियान 14 जनवरी से आगामी 22 जनवरी तक चलेगा। इसी कड़ी में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र जोन पंचरुखी के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा साथ मिलकर माता गुहेश्वरी टटैहल मंदिर परिसर और आसपास की साफ- सफाई की। घनश्याम शर्मा के कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरा देश राममय हो चला है। हमारे धार्मिक स्थल स्वच्छ हों, सुंदर दिखें इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का SwachhTeerth अभियान का आह्वाहन बहुत ही अभिनंदनीय है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 14 से 22 जनवरी तक अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों की सफाई करने का आह्वान किया था। इसी कड़ी में माता गुहेश्वरी मंदिर टटैहल में अभियान चलाया गया। घनश्याम शर्मा ने प्रदेश की जनता से भी आग्रह किया कि वह भी बढ़-चढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान का हिस्सा बने और अपने आसपास के मंदिरों में स्वच्छता के कार्यक्रम करें।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा शर्मा ,बीडीसी सुलक्षणा, महामंत्री सुमन ठाकुर एवं गांव की सम्माननीय मातृशक्ति, गांव के सभी वरिष्ठ लोग देशराज, बछियार सिंह, मस्तराम, पुरुषोत्तम, उत्तम चंद, रमेश सायल, अशोक कुमार, रणजीत सिंह, कुलदीप, राजकुमार, पंजाब सिंह, कुलदीप चंद, रोशन लाल, रविंद्र सियाल, जनित सिंह, गोपाल लोहिया, राकेश वनवाल, कुलदीप, मेहर सिंह, राजेश कुमार मौजूद रहें।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें