ज्वालामुखी में चोरों के हौसले बुलंद, गहने व नकदी लेकर फरार

In Jwalamukhi, the thieves got excited, ran away with jewelry and cash
पूरी घटना की जानकारी पुलिस थाना खुंडियां के तहत पुलिस चौकी मझीन के चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा को दी गई।

ज्वालामुखीः ज्वालामुखी के तहत ग्राम पंचायत टिहरी के गांव कनूही में एक चोरी का मामला सामने आया है। सरताज सिंह ने बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अपने बड़े भाई जोकि बीमार चल रहा है, उसे देखने उसके घर गांव चौकी में अपनी पत्नी के साथ गया था। इस दौरान वह अपने भाई की दवाई लेने के लिए ज्वालामुखी चला गया।

जब वह और उसकी पत्नी दोपहर वापस अपने घर पहुंचे और जब उन्होंने अपना कमरा खोला तो पाया कि कमरे का सामान बिखरा हुआ है व अलमारी देखी तो वह भी खुली हुई थी तथा उसमें रखे उसकी पत्नी के सोने व चांदी के गहने व नकद राशि गायब थी।

यह भी पढ़ेंः मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ऊना में वॉकथॉन का हुआ आयोजन

सरताज सिंह के अनुसार इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस थाना खुंडियां के तहत पुलिस चौकी मझीन के चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा को दी गई। चौकी प्रभारी ने घर के सभी सदस्यों के बयान कलमबद्ध किए तथा आगामी कार्यवाही शुरू की।

संवाददाताः ब्यूरो ज्वालामुखी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।