लॉकडाउन में नगरोटा के अमित ने एफबी पर ब्लड टाइगर ग्रुप बनाया , 9 महीने में 2000 दोस्त कर चुके रक्तदान

उज्जवल हिमाचल । (केपी पांजला) डेस्क

पिछले साल कोरोनाकाल में जब सब कुछ बंद था और लॉकडाउन जारी था। लोग सेहत की चिंता के साथ घरों में कैद थे। तब नगरोटा बगवां के कांगडा भाजयूमो के वाइस प्रेजिडेंट अमित कुमार ने ब्लड टाइगर ग्रुप बनाया। मकसद था गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना और उन्हें समय पर रक्तदान प्रोवाइड करवाना । जुलाई 2020 में बनाए ब्लड टाइगर ग्रुप से धीरे-धीरे युवा जुडते गए और रक्तदान करने वालों की एक चेन सी बनती चली गई। आज 2000 युवा ब्लड टाइगर ग्रुप से जुडकर रक्तदान कर चुके हैं। खास बात ये है कि युवा खुद रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। रक्तदान के लिए धर्मशाला, टांडा जहां भी जरूरत होती है, उनकी सेवा के लिए आगे आ रहे हैं।

खुद आगे आ रहे युवा

ब्लड टाइगर ग्रुप के संस्थापक अमित कुमार कॉलेज के दिनों से ही अच्छे व्यवहार के हैं। यही वजह है कि युवा उनके साथ रक्तदान के लिए खुद आगे आ रहे हैं। अमित कुमार खुद 17 बार रक्तदान कर चुके हैं। वह बताते हैं कि बहुत सी खबरे सुनीं थी कि किसी को रक्त नहीं मिल रहा है। कईयो की जान जा रही है। इसी ख्याल से ब्लड टाइगर ग्रुप बनाया और दौस्तों को जोड.ना शुरू किया।

कांगडा में रक्त के लिए डायल करें 9736544768

अमित कुमार बताते हैं कि आज उनके ग्रुप की इतनी बडी चेन बन चुकी है कि वे हर समय रक्तदान करने तैयार रहते हैं। इसके लिए जरूरतमंद 9736544768 पर कॉल कर सकते हैं।

मिल रही सराहना

फेसबुक पर ब्लड टाइगर ग्रुप से पेज पर सैंकडो युवा जुडे हैं जो हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। अमित बताते हैं कि इसके लिए लोगों की भी काफी सराहना मिल रही है। आपकों बता दें कि डॉक्टरों के मुताबिक रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है ब्लकि रक्तदान करने से शरीर को नई ऊर्जा मिलती है।

इन सब दोस्तों का मिल रहा साथ

ब्ल्ड टाइगर ग्रुप का जिम्मा वरुण धीमान, अक्षय, संदीप कुमार, विक्की, आशीष, विनीत, अंशुल और अमन लाख बेखूबी से निभा रहे हैं और युवाओं को ब्लड डोनेट के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।