नप की बैठक में एक-दूसरे पर जड़े आराेप- प्रत्याराेप

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नगर परिषद कांगड़ा की अहम बैठक आज नवनिर्वाचित अध्यक्षा कोमल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व कार्यकारी अधिकारी पर आरोप लगाए कि पुराना कांगड़ा से रैहन वसेरा को जाने वाले निर्माणाधीन मार्ग को पूरे हाउस को गुमराह करके लाखों रुपए की अदायगी कर दी गई। नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा सुमन वर्मा व मौजूदा उपप्रधान श्याम नारायण ने आरोप लगाया कि उस समय की कार्यकारी अधिकारी एवं उस समय के जेई ने किस तरह से उक्त मार्ग की एक करोड़ से ऊपर की ड्राइंग बनाई व उसके बाद लगभग 85 लाख रुपए की अदायगी भी उन्हें विश्वास में लिए बिना कर दी, जो कि कांगड़ा की जनता व उन्हें पूरी तरह स्व गुमराह किया गया है।

जैसे ही इन दोनों ने आरोप लगाने शुरू किे हाउस में उपस्थित तमाम पार्षदों व पूर्व में अध्यक्ष रह चुके अशोक वर्मा व मौजूदा अध्यक्षा कोमल शर्मा ने सहमति जताते हुए कहा कि जनता का पैसा इस तरह से व्यर्थ नहीं जाने देंगे, जिस तरह की करवाई भी हाउस बोलेगा करवाई अमल में लाई जाएगी। पूर्व कार्यकारी अधिकारी, जिसमें शहर के विकास कार्य मे तेजी लाने हेतु विचार-विमर्श करने के साथ कुछ नई योजनाओं पर भी मोहर लगाई गई।

बैठक की जानकारी देते हुए कोमल शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में जहां 12 भवनों के नक्शे पास किए गए वहीं नगर परिषद परिसर में स्थित पार्किंग को नगर परिषद अब खुद चलाएगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग को पहले निजी ठेकेदार चला रहा था, लेकिन उसकी समय अबधि पूरी हो गई ओर अब नगर परिषद खुद उक्त पार्किंग का संचालन करेगी।

उन्होंने बताया कि जब तक नगर परिषद पार्किंग खुद चलाएगी, तब तक दोपहिया वाहनों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि चार पहिया वाहन से पहले की तरह शुल्क वसूल किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना के प्रकोप में जिंदो माह में बाजार बंद रहे उन दो माह का किराया नगर परिषद के किराएदारों से नहीं लिया जाएगा।

इसके अलावा कांगड़ा के चक्रकुंड के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे तथा इसके आलावा सभी पार्षदों स्व गुहार लगाई कि नगर परिषद की तमाम योजनाओ को लोगों तक पहुंचाए। बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के अलावा पार्षद सुषमा वर्मा, सुमन वर्मा, पुष्पा चौधरी, अनुराधा, श्याम नारायण, नीतू चौधरी, अशोक शर्मा, मनोनित पार्षद रमेश महेशी, वीना चौधरी व सुरेश छेछा विशेष रूप से उपस्थित थे।