पत्रकार पर हुए हमले की एनयूजे ने की निष्पक्ष जांच की मांग

एसके शर्मा । हमीरपुर

बड़सर उपमंडल के पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इंडिया) हिमाचल इकाई ने कड़ी निंदा की है। इकाई ने इस मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार से की है। एनयूजे हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, जिलाध्यक्ष हमीरपुर पंकज शर्मा व कार्यकारी जिलाध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि ये कृप्य लोकतंत्र के खिलाफ है और ये वास्तव में विडंबना है।

हालांकि इस हमले में पत्रकार और उसकी पत्नी को चोटें आई हैं, लेकिन शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी ये हुड़दंगी खुलेआम घूम रहे हैं। पत्रकार का मानना है कि जिन लोगों द्वारा हमला किया गया, उनके गलत कारनामों का खुलासा समाचार में प्रकाशित किया गया था। इसी रंजिश के चलते इन्होंने हमला किया। प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपियों को तुरंत गिरफतार किया जाए, जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को न्याय मिल सके।