इसमें भी फिर सामने आया चीनी कनेक्शन

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

इंडियन PUBG वर्जन Battlegrounds Mobile India को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है। Battlegrounds Mobile India गेम को बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए कुछ यूजर्स को उपलब्ध करवा दिया गया है। हालांकि अभी गेम की लॉन्चिंग का इंतजार है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही Battlegrounds Mobile India का चीनी कनेक्शन सामने आया है। ऐसे में Battlegrounds Mobile India की लॉन्चिंग खतरे में पड़ सकती है।

IGN India की रिपोर्ट के मुताबिक Battlegrounds Mobile India का डेटा चीनी सर्वर पर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Battlegrounds Mobile India के एक सर्विस का डेटा बीजिंग लोकेशन पर भेजा जा रहा है। साथ ही एक और चौकाने वाली बात निकलकर सामने आई है कि इन सर्वर को Tencent कंपनी चलाती है। साथ ही यह यूजर के डिवाइस का डेटा Tencent की सहायक हांग-कांग बेस्ड कंपनी Proxima Beta के साथ Microsoft Asure सर्वर पर भेजा जा रह है, जो यूएस, मुंबई और मास्को में स्थित हैं।

बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने PUBG Mobile समेत 117 अन्य चीनी ऐप्स पर भारत में इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। आरोप था कि PUBG Mobile की वजह से देश की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंच रहा है। इसके बाद PUBG Mobile की तरफ से कई बार वापसी की कोशिश की गई। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद जब गेम पर प्रतिबंध नहीं हटा, तो PUBG कार्पोरेशन ने चीनी कंपनी Tencent के साथ अपनी साझेदारी तोड़ने का ऐलान किया था और बिना चीनी कंपनी की सहायता से स्वतंत्र तौर पर खासतौर पर भारत के लिए अलग Battlegrounds Mobile India लाने का ऐलान किया था। साथ ही कंपनी ने भरोसा दिया था कि वो भारत के लोकल नियम-कानून का पूरी तरह से पालन करेगी।