BREAKING : कांगड़ा में कोरोना को देखते हुए सरकार ने सिटी हॉस्पिटल व बालाजी अस्पताल समेत इन अस्पतालों को लेने का फैसला लिया

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
कांगड़ा जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने अहम फैसले लिए हैं। श्मिाला में कोविड पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑक ओवर में सीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल भी लेने के निर्णय लिया है। कांगड़ा में सिटी हॉस्पिटल, बाला जी, विवेकानद अपोलो व अन्य निजी अस्पतालों को लेने का निर्णय किया है। आयुर्वेद कॉलेज पपरोला की 200 बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा परोर में राधा स्वामी सत्संग में 200 बेड्स का प्रबंध किया जाएगा। वहीं, शिमला में आयुर्वेद हॉस्पिटल के 50 बेड्स व आईजीएमसी में न्यू ओपीडी में भी बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5000 डी टाइप व 3 हजार, टाइप सीलेंडर आग्रह किया गया है।

BREAKING हिमाचल में एक्टिव मरीज 16000 पार, शादियों में अब 20 लोगों को ही मंजूरी, धाम पर पूरी तरह बैन, जाने सीएम जयराम के सख्त फैसले

 

 

उन्होंने कहा कि टेस्टिंग को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाये जाएंगे। कोविड ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स को इंसेंटिव भी दिया जाएगा। वहीं, प्रदेश में शादियों की धाम पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा अब शादियों में 50 के बजाए 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के मामले बढऩा चिंता का विषय है। प्रदेश में मृत्यु दर भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि 16 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है। जिसको देखते हुए शादियों की धाम को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है। शादियों में अब 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेड्स व ऑक्सिजन की कोई कमी नही है। मास्क सेनेटाइजर वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में है।