इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम ऊना में 20 लाख से बने नए वुडन फ्लोरिंग का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। ऊना

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में 20 लाख से बने नए वुडन फ्लोरिंग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वुडन फलोरिंग पर बैडमिंटन खेल के लिए टेराफ्लेक्स युक्त तीन कोटो का विधिवत शुभारभ किया और इन कोटो को खिलाड़ियों को सम्र्पित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शीध्र ही स्टेडियम में अन्दर आने व वाहर निकासी के लिए दो अलग.अलग प्रवेश द्वारों का निर्माण भी किया जाएगा।

सत्ती ने कहा कि इंडोर स्टेडियम व पुराने पवेलियन के मध्य में एक सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया का ऊना प्रवास भी प्रस्तावित है। जिस दौरान ऊना के स्टेडियम में 95 लाख रुपए की लागत से हो रहे कार्यों को अमलीजामा भी पहनाया जाएगा।

उन्होंने इंडौर खेल परिसर का दौरा भी किया और जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा को दीवारों पर नए सिरे से पेंट करवाने ए टूटी हुई खिड़कियोंए इंडोर स्टेडियम में पक्षियों की आवाजाही रोकने व छत की मुरम्मत का प्राकलण तैयार करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीए कोच और खिलाड़ी उपस्थित रहे।