सत्ती ने किया प्राइमरी स्कूल के सौंदर्यकरण का लोकार्पण

उज्जवल हिमाचल। ऊना
छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज 5 लाख 70 हजार रूपये की लागत से ऊना विधानसभा क्षेत्र के लालसिंगी प्राथमिक पाठशाला के सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कमरों, चारदीवारी, सौंदर्यकरण व सुधारीकरण के लिए 36 लाख रूपये की राशि जारी की गई है, जिससे जरूरत के मुताबिक विभिन्न स्कूलों में निर्माण किये जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि लालसिंगी पंचायत में विभिन्न विकासकार्यों के लिए 65 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि लालसिंगी स्कूल के साथ के नाले पर 6 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माणकार्य पूरा होने वाला है। लोअर लालसिंगी के स्कूल भवन के सुधारीकरण के लिए 5 लाख 61 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त इस पंचायत में 90 पात्र परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनैक्शन प्रदान किये गये हैं।
जल जीवन मिश्न के तहत प्रत्येक घर को नल से पेयजल सुविधान प्रदान करने के लिए 180 करोड़ रूपये की राशि जि़ला ऊना को जारी की गई है, जिससे जि़ला के एक लाख 16 हजार घरों में नल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 78 हजार घरों में यह सुविधा प्रदान कर दी गई है तथा शेष बचे घरों को शीघ्र ही इस सुविधा से जोडऩे का कार्य चल रहा है। इस मिश्न के तहत लालसिंगी पंचायत में 170 नल लगाने के लक्ष्य के मुकाबले 150 नल लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष 20 घरों को जल्द की नल से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। सत्ती ने कहा कि कोरोना के संबन्ध में आम जनता में अलग-अलग भां्रातियां फैली हुई है, जिससे लोग जांच करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे सरकार द्वारा जारी कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा खांसी, बुखार, जुकाम, दर्द इत्यादि लक्षण होने पर हों, तुरंत कोविड टैस्ट करवा लें ताकि स्वयं को भी और अपनों को भी संक्रमण से बचाया जा सके तथा अनावश्यक भ्रांतियों में न आएं और स्वास्थ्य विभाग के परामर्शों का अमल करें।
इस अवसर पर ऊना मण्डल महामंत्री अशोक धीमान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज सैणी, जि़ला महामंत्री राज कुमार पठानिया, एसडीओ लोक निर्माण सुनील कुमार, जेई रजनीश कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान सरला देवी, उपप्रधान तिलक राज, मुख्याध्यापिका मीनाक्षी शर्मा, एसएमसी प्रधान मीना देवी, मीता कुमारी सहित स्कूल का स्टाफ तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।