अधूरी पड़ी योजनाओं को जल्द पूरा करें अधिकारी : राजेंद्र गर्ग

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर सदर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय परिसर के बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की है, जहां एक ओर बैठक के दौरान उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति व जिला वेलफेयर कमेटी के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया, तो साथ ही अधूरी पड़ी योजनाओं को जल्द पूरा करने के अधिकारियों को आदेश भी दिए।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जिला में कोविड-19 के मरीजों की वर्तमान संख्या व उनके उपचार के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए। कदमों की भी समीक्षा ली है। वहीं, राजेंद्र गर्ग का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
किया गया।

इसमें बीस सूत्रीय कार्यक्रम सहित गरीबी उन्मूलन व आवासीय योजना की जानकारी ली गई है। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यकाल को सफल करार देते हुए कोरोना माहमारी के बीच भी सभी विकास कार्यों के युद्ध स्तर पर चलने व राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्रामीण सड़कों सहित पानी की किल्लत को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की बात कही है।