याेग से बढ़ाएं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

ज्योति स्याल। याेग

समुदायिक भवन चरूढु ऊना चिंतपूर्णी विकास समिति अंब तथा भारतीय किसान संघ अंब के संयुक्त तत्वावधान में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर से जहां अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने व शरीर को स्वस्थ रखने के आयाम सिखाए गए। इस कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों ने परिवार सहित भाग लिया।

चिंतपूर्णी विकास समिति के प्रमुख अश्वनी धीमान, सचिव मनोज कौशिक शादी लाल, सुमन, अश्वनी बक्शी भारतीय किसान संघ जिला उपाध्य्क्ष अश्वनी कुमार भारतीय किसान संघ, खंड अंब अध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा व विक्रम प्रसाद आदि कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

योगाचार्य (trainer) आशीष पुरोहित तथा संदीप ने योग की विभिन्न क्रियाओं को करवाया। कार्यक्रम में आर्किटेक्ट नितीश कौंडल, सौरभ धीमान, शिवांश शर्मा, शिव कुमार, राजीव, अशोक कुमार, जगपाल ठाकुर, रशपाल, शिवांश, राधिका, वीर ठाकुर, संदीप ठाकुर, नितिन, जागृति, रजत कुमार, अतुल, हर्ष, राजन, आस्था व सुशांत आदि ने भाग लिया।