बच्चों में बढ़ता मोबाईल कल्चर है चिंता का विषय: जयराम

मोबाइल व सोशल मीडिया के अत्याधिक उपयोग से बच्चों का हट रहा है पढ़ाई से ध्यान

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के बालीचौकी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने उपमंडल बालीचौकी के कशीम्बलीधार स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जयराम ठाकुर ने कहा कि जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए विद्यार्थी जीवन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

इस पड़ाव में अनुशासन, नशे से दूरी, बड़ों का सम्मान और पढ़ाई के साथ खेलकूद में भाग लेना जरूरी होता है, एक दिशा मिलती है। उन्होंने बच्चों द्वारा भव्य राम मंदिर को लेकर दी सांस्कृतिक प्रस्तुति को सराहते हुए भगवान राम के आदर्शों पर चलने का भी आह्वान किया। जयराम ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान मेधावियों छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया और स्कूल के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें