काेराेनाकाल में किस तरह से मनाया जाएगा स्वंतत्रता दिवस देंखे

पीयूष शर्मा। करसोग

कोरोना महामारी के चलते इस बार 15 अगस्त को मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह उपमंडल करसोग में भी सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही मनाया जाएगा। कोविड-19 के चलते आज तक के समय में पहली बार बिना रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बिना ही स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

हर वर्ष की भांति 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह करसोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरोडादड़ के प्रांगण में आयोजित होगा और समारोह की अध्यक्षता एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर करेंगे। कोरोना महामारी के चलते इस बार किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। समारोह में ध्वजारोहण कर कुछ एक पुलिस और होमग्रार्डज के जवानो द्वारा परेड़ की जाएगी व सलामी दी जाएगी।

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार मनाया जाएगा व समारोह के दौरान मास्क व शोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।