सुंदरनगर में सादगी से मनाया स्वतंत्रता दिवस

एसडीएम राहुल चौहान ने फहराया तिरंगा, वीर शहीदों को किया याद

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

देश भर में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। पीएम मोदी ने लाल किले पर देश के वीर जवानों को नमन करते हुए तिरंगा झंडा फहराया, तो हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के एतिहासिक जवाहर पार्क में एसडीएम राहुल चौहान ने तिरंगा झंडा फहरा देश के विर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने की। कार्यक्रम में एसडीएम राहुल चौहान ने ध्वजारोहण कर पुलिस जवानों की परेड को सलामी दी और राष्ट्र गान के साथ देश के जवानों को याद किया। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि कोरोना काल के बीच सरकार के दिशा-निर्देशानुसार इस वर्ष जवाहर पार्क के सुंदरनगर में मात्र 10 मिनट के कार्यक्रम में तिरंगा झंडा फहरा कर राष्ट्र गान के साथ पुलिस जवानों द्वारा आयोजित की गई परेड को सलामी
दी गई।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस के शहीद जवानों के परिवारों को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया था। इस मौके पर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह, थाना प्रभारी कमलकांत, तहसीलदार हरीश शर्मा, नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा सहित पार्षद गण मौजूद रहे।