नूरपुर में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता समारोह

भूषण शर्मा। नूरपुर

74वां समारोह स्थानीय मिनी सचिवालय के प्रांगण में पूरी सादगी और गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस की टुकड़ी द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। गौरतलब है कि कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत प्रशासन ने इस बार समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन न करवाने सहित भीड़ इकठ्ठी न करने का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर स्थानीय बीटीसी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान तथा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।

एसडीएम ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस आजादी के उन वीरों को नमन का पर्व है, जिनके तप, त्याग और बलिदान से हमें यह आजादी मिली है। उन्होंने कोरोना संकट के दौरान अपनी जान की चिंता न करते हुए दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित पुलिस, होम गार्ड तथा सभी एनजीओ का भी आभार जताया।

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रभाव से हमारे सामने कई चुनौतियां आई हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम इन सभी बाधाओं से भी शीघ्र ही पार पा लेंगे। उन्होंने सभी लोगों से देश व प्रदेश को विकास के पथ पर मिलजुल कर आगे ले जाने के लिए संकल्प लेने का भी आग्रह किया। उपमंडलाधिकारी ने इस मौके पर कोरोना संकट के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

  • ये रहे मौजूद

समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, एसडीएम की धर्मपत्नी वनिता शर्मा, डीएसपी की धर्मपत्नी डॉ मीशा वर्मा, एसएमओ डॉ दिलवर सिंह, एसएचओ भूपिंदर सिंह, बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्या चंद्र रेखा शर्मा, नगर पार्षद अश्वनी डफ्फा, एसडीएम कार्यालय के सुरजीत गुलेरिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • इन कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

नायब तहसीलदार देस राज, एसएमओ डॉ दिलवर सिंह, बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, सिल्क मिल्क के प्रबंधक लोकेश कुमार, उद्योग प्रसार अधिकारी यशपाल शर्मा, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अजय कौंडल, एसडीएम कार्यालय के सन्नी डोगरा, राजीव कुमार, लोकेंद्र शर्मा, मीना कुमारी, तहसील कार्यालय के प्रवीण कुमार, कानूनगो जोगिंदर सिंह, पटवारी संजीव कुमार, सुरजीत कुमार, पुलिस के उप निरीक्षक मोहिंदर कुमार, सहायक उप निरीक्षक दुनी चंद के अतिरिक्त होम गार्ड राजीव कुमार, कमल किशोर तथा सुभाष कुमार को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोरोनकाल के दौरान बेहतरीन सेवाएं देने के लिए यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।