राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

देश को आजाद हुए आज 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और ऐसे में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मना रहा है। वहीं 76वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय रौड़ा सेक्टर बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की।

वहीं कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने ध्वजा रोहण कर मार्चपास्ट की सलामी भी ली। जिसके बाद स्कूल व डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां भी दी। वहीं मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने देश व प्रदेश की जनता को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही हिमाचल प्रदेश के 75वें स्थापना दिवस को भी धूमधाम से मनाने की बात कही है।

वहीं देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर जवानों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके इस बलिदान के लिए उन्हें नमन भी किया। वहीं जनता को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र गर्ग ने प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा प्रदेश में करवाये गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए प्रदेश के चहुमुखी विकास होने की बात भी कही है।