जल्द जीत लेंगे कोरोना से जंग: हर्षवर्धन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि देश में लगातार हालात सुधर रहे हैं और हम जल्द ही कोरोना से लड़ाई जीत लेंगे। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले महीनों में ऐसा कोई दिन नहीं आया है जब किसी दिन का रिकवरी रेट अपने पिछले दिन से बेहतर न हो और किसी दिन का फैटिलिटी रेट उसके पिछले दिन से कम न हो।

उन्होंने कहा कि लोगों और कोरोना योद्धाओं ने कोविड-19 के खिलाफ दृढ़ता से लड़ाई लड़ी है और हम जल्द ही इस लड़ाई को जीत लेंगे। डॉ. हर्षवर्धन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सैनिकों को समर्पित एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

देश में साढ़े 6 लाख एक्टिव केस
आपको बता दें कि देश में गुरुवार शाम तक कुल 2,68,45,688 लोगों की जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्रति दस लाख पर जांच की संख्या बढकऱ 19,453 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 66,999 मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या गुरुवार को 23,96,637 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 942 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 47,033 हो गई है। हालांकि देश में एक्टिव केसों की संख्या साढ़े 6 लाख के करीब है।