शिंकुला टनल निर्माण से भारतीय सैन्य शक्ति होगी मजबूत

कांग्रेस सरकार ने देश की सुरक्षा को कभी नहीं दी प्राथमिकता और देश को सदैव दिया धोखा

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। कुल्लू

भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में अटल टनल का उद्घाटन किया गया, मगर अब भाजपा सरकार ऐसी अन्य टनलों का निर्माण करने के लिए वचनबद्ध है, जिससे भारत की सैन्य शक्ति अधिक मजबूत होगी। यह बात भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कहीं। अटल टनल के उद्घाटन समारोह में बीआरओ के डायरेक्टर जनरल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा की शिंकुला टनल को अब बीआरओ सरकार के समक्ष प्रस्तावित कर चुका है और शिंकुला टनल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए मात्र 3 से 4 वर्ष का समय लगेगा। भाजपा प्रवक्ताआदित्य का कहना है कि शिंकुला पास टनल लद्दाख जाने का एक महत्वपूर्ण विकल्प होगा।

शिंकुला टनल की रूपरेखा लाहौल से आगे निकलकर जिसपा से डाइवर्ट हो जाएगी और शिंकुला पास होते हुए कारगिल निकलेगी, जो कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस टनल की लंबाई 4.25 किलोमीटर होगी। इस टनल का पोर्टल 4500 मीटर की एलिवेशन पर रहेगा। इस टनल के निर्माण से 12 महीने हर प्रकार के मौसम में (ऑल वैदर कनेक्टिविटी) मिलेगी और भारतीय सेना को महत्वपूर्ण क्षेत्राें में पहुंचने के लिए आसानी होगी, जो की देश की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अटल टनल की तरह शिंकुला पास टनल को भी आधुनिक तकनीक के जरिए ही बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया है।

आदित्य का कहना है की भाजपा सरकार देश की सुरक्षा को सर्वप्रथम रखते हुए विकास की गति को तेजी प्रदान कर रही है और देश की जनता इसे भलि-भांति देख रही है। भाजपा प्रवक्ता आदित्य क्या कहना है कि कांग्रेस के समय में देश की सुरक्षा सूली पर चढ़ चुकी थी और रक्षा मंत्रालयों में घोटाले पर घोटाले हो रहे थे। चाहे बात करें बोफोर्स तोप घोटाले की या फिर तात्रा ट्रक्स की, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टरों की या फिर बराक मिसाइलों की, या फिर आदर्श कॉलोनी की विधवाओं के घरों की और ना जाने कितने रक्षा के उपकरणों की जिनको कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ दीमक की तरह खोखला किया। देश की सुरक्षा के साथ हमेशा ही कांग्रेस ने विश्वासघात किया है, जिसे देश की जनता कभी नहीं भूल सकती।