जल्द शुरू होगा कांगड़ा में इंडोर स्टेडियम का कार्यः मुनीष शर्मा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

खंड स्तरीय कांगड़ा की 3 दिन की अंडर-19 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज समापन समारोह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढुगियारी में किया गया। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

वहां पहुंचने पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य शक्ति प्रसाद व अन्य स्टाफ ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के 292 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर नवाजा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है, साथ ही खिलाड़ियों की सुविधाओं तथा जरूरतों का पूरा ध्यान रख रही है।
उन्होंने कहा कि खेलें मनुष्य का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास करती हैं। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकार प्रोत्साहित करती हुए, कई तरह के अवसर प्रदान कर रही है। मुनीष शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलों में दिक्कत ना आए इसलिए जल्द ही कांगड़ा में इंडोर स्टेडियम का काम शुरू कर दिया जाएगा।