दिल्ली जाने से पहले मां ज्वालामुखी के दर्शनों को पहुंची राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी, मांगी मन्नत

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
श्री ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने शीश नवाया। इस मौके पर उन्होंने विधिपूर्वक मां ज्वालामुखी की पूजा आराधना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इंदु गोस्वामी ने लंबे समय के बाद मंदिर खुलने के उपरांत मां ज्वालामुखी के दरबार में पहुंची। दिल्ली जाने से पूर्व मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाकर मां से आशीर्वाद लेकर रवाना हुईं। इस मौके पर उनके साथ मंदिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा भाजपा नेता रामस्वरूप शास्त्री, मंदिर न्यासी सौरव शर्मा एसके शर्मा पुजारी अभिनेंद्र शर्मा विकास शर्मा शैलेंद्र कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर पुजारी महासभा ज्वालामुखी की तरफ से मां की चुनरी और प्रसाद उनको भेंट किया गया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने उन्हें माता की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा ज्वालामुखी माता उनकी कुलदेवी है और उनका बचपन यहीं मां के चरणों में गुजरा है। यहीं पर पली-बढ़ी हैं यहीं पर शिक्षा प्राप्त हुई है। इसलिए ज्वालामुखी क्षेत्र की धरती और यहां के लोगों से एक रिश्ता जुड़ गया है और जब भी ज्वालामुखी आना होता है तो ऐसा लगता है जैसे अपने परिवार के लोगों से मिलने आ रही हूं। मां ज्वालामुखी ने उन्हें इतनी कृपा बख्शी है तो यहां पर कुछ ना कुछ जरूर यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार से करवाने की इच्छा रखती हैं। निकट भविष्य में उस काम को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा ज्वालामुखी एक ऐतिहासिक और विश्व विख्यात शक्तिपीठ है, यहां पर यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है। मां ज्वालामुखी से प्रार्थना करते हैं कि इस बीमारी से सारे जगत को निजात दिलाई जाए, ताकि मानव जीवन एक बार फिर से पटरी पर आ सके।