बीबीएन में आए दिन उद्योगपति खुले में जला रहे उद्योगों का कचरा

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
बद्दी-नालागढ़ एनएच 105 पर बागबानिया के नजदीक पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर देर रात अज्ञात लोगों द्वारा उद्योग का कचरा जलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में प्लास्टिक और उद्योग का केमिकल युक्त कचरा भी जलाया गया। इसके कारण आसपास के क्षेत्र में घंटों तक हवा में बदबू फैल गई और कुछ पल के लिए तो अंधेरा सा छा गया।

हैरानी की बात यह है कि एनएच 105 के नजदीक होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन को इसकी कोई खबर तक नहीं लगी जबकि जिस जगह यह आग लगाई गई थी उसके साथ ही रिहायशी कॉलोनी और एक पेट्रोल पंप भी है और बीबीएन में इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है और खासकर उद्योगों का कचरा खुले में जलाए जाने के मामले सामने आते रहते हैं पर प्रशासन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा। मौके पर आए कुछ ग्रामीणों का कहना था कि इसमें दो तीन बार धमाके भी हुए।

जब इस बारे में एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे ध्यान में आज सुबह ही यह मामला आया है और हमने इसके बारे में पल्यूशन विभाग को सूचित कर दिया गया है और इस मामले पर उचित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं।