ज्वाली में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे दि जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी में नशा निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी ज्वाली बीरी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल में पहुंचने पर कार्यवाहक प्रिंसिपल अशोक कुमार सहित स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि बीरी सिंह का स्वागत किया गया। डीएसपी जवाली बीरी सिंह ने छात्र-छात्राओं को नशा के दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें: बरोटीवाला पंचायत स्वचछता के मामले जिले में प्रथम

उन्होंने कहा कि नशा से नाश होता है। उन्होंने कहा कि नशे का सेवन करने से हम दिन-प्रतिदिन मौत की आगोश में जाते हैं। उन्होंने कहा कि नशे का सेवन करने से कैंसर होता है। उन्होंने कहा कि हमें न तो नशा करना है तथा न ही किसी को नशा करने देना है। कार्यवाहक प्रिंसिपल अशोक कुमार ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें