द्रोणाचार्य कॉलेज के प्रशिक्षुओं को सांख्यिकीय विश्लेषण के बारे दी जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में दो दिवसीय कार्यशाला अन्वेषण का समापन्न हुआ। इस कार्यशाला में एमएड के छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्यातिथि के रूप में प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ने और कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद हुआ। कार्यकर्म में प्रोफेसर डॉ. अनिता चंदेल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला के पहले दिन सहायक आचार्य सचिन पागड़ोत्रा ने भूमिका, उद्देश्य, परिकल्पना के बारे में बताया।

 

वहीं सहायक आचार्य शिखा कौंडल ने समीक्षा साहित्य के बारे में बताया। डॉ. अनिता चंदेल ने प्रक्रिया पद्धति के बारे में बच्चों को जानकारी दी। डॉ. अश्वनी ने सांख्यिकीय विश्लेषण पर बच्चों को समझाया इसके बाद सहायक आचार्य सुमित शर्मा ने समरी, फाइंडिंग के बारे में बताया। इसके बाद प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने रेफ़्रेन्स और विवलोग्राफी के बारे में जानकारी दी।

वहीं कार्यकारी निदेशक बच्चों को और अध्यापकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसी कार्यशाला को करने के लिए वचनबद्धता दी। इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जी.एस. पठानिया, कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया , प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा बीकॉम के कोर्डिनेटर डॉ. अश्वनी कुमार सहित बच्चे उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें