गाैशाला से भागा घायल बैल, बीबीएन हेल्प क्लब के युवाओं में भारी रोष

रवि ठाकुर। हमीरपुर

बाबा बालक नाथ ट्रस्ट दियोटसिद्ध द्वारा चलाई जा रही कलवाल गौशाला में व्यवस्थाओं को लेकर युवाओं ने रोष प्रकट किया है । बीबीएन हेल्प क्लब चकमोह के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक आवारा बैल को बरठीं रोड पर जब घायल अवस्था में तड़पते हुए देखा तो उसके उपचार का निर्णय लिया । कड़ी मुश्किलों के बावजूद बैल को पकड़कर लाना मुश्किल हो रहा था। जिसपर एक संस्था के स्पेशलिस्ट लोगों को डॉक्टर सहित काम पर लगाया गया । इंजेक्शन लगाने के बाद पशु चिकित्सक द्वारा उसका ट्रीटमेंट किया गया तथा चिकित्सक की सलाह के अनुसार उसे गौशाला कलवाल में कुछ दिनों के लिए रखा गया ।


गौशाला में बैल को छोड़ने के बाद जब अगले दिन पशु चिकित्सक उसकी मरहम पट्टी करने के लिए गए तो गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि बैल ना जाने कहां भाग गया है। इस पर युवाओं ने कड़ा आक्रोश जताते हुए कहा है कि उन्होंने एसडीएम बड़सर से बात करने के बाद बैल को पशुशाला में कुछ दिनों के लिए ठीक होने तक रखा था । लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के बाद अब घायल बैल का कोई अता पता नहीं है। अब गौशाला में काम करने वाले कर्मचारी बैल को ढूंढ कर लाने की बात कह रहे हैं जबकि क्लब के सदस्यों को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी नहीं दिखाई जा रही ।

पूर्व पंचायत प्रधान नीरज कालिया का कहना है कि ट्रस्ट के अधीन चल रही गौशाला में ऐसी अव्यवस्था से युवाओं में काफी रोष पैदा हो रहा है। युवाओं का कहना है कि वह दिन रात एक कर के घायल पशुओं की मदद कर रहे हैं लेकिन ट्रस्ट के अधीन चल रही गोशाला में अव्यवस्थाओं से बहुत आहत हैं।

एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा का कहना है कि युवाओं नें घायल बैल को गोशाला में रखने की बात की थी लेकिन उन्हें आगामी घटनाक्रम के बारे जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी लेकर आगामी कार्यवाही की जाएगी।