नालागढ़ अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहा है अन्याय

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
नालागढ़ अस्पताल  पिछले कई सालों से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली है हॉस्पिटल में अल्ट्रा साउंड मशीन होने के बावजूद गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रा साउंड प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाने पड़ते है, अस्पताल में डॉक्टर की तरफ से पर्ची दी जाती है जिससे प्राइवेट हॉस्पिटल में अल्ट्रा साउंड मुफ्त करवाया जाता है।
परंतु कुछ महीनों पहले आई गाइनी लेडी डॉक्टर द्वारा गर्भवती व अन्य महिलाओं को बद्दी अल्ट्रा साउंड के लिए भेजा जा रहा है जबकि नालागढ़ से बद्दी की दूरी 16 किलोमीटर है और मरीजों को जहां नालागढ़ में मुफ्त अल्ट्रा साउंड होते थे। वहीं, बद्दी में तकरीबन 1500 व 2000 रूपए देने पड़ते है और आने-जाने का किराया अलग लगता है। आपको बता दें की तकरीबन 20 या 30 किलोमीटर से महिलाएं यहां इलाज करवाने आती है अब नालागढ़ आने के बाद उनको सिर्फ अल्ट्रा साउंड के लिए 16 किलोमीटर दूर बद्दी भेज दिया जाता है।
नालागढ़ अस्पताल  के डॉक्टर कार्यवाहक बीएमओ मनोज दीक्षित से जब हमने बात करी तो उन्होंने कहा की किसी भी मरीज को बद्दी नहीं भेजा जाना चाहिए नालागढ़ के प्राइवेट अस्पतालो  में प्रशासन द्वारा मुफ्त अल्ट्रा साउंड की सुविधा दी हुई है अगर महिलाओं को बद्दी भेजा जाता है तो वो सरासर गलत है इस विषय को उच्च अधिकारियों की समक्ष रखा जायेगा और संबंधित गाइनी डॉक्टर के खिलाफ करवाही की जाएगी।
अब देखना यह होगा कि नालागढ़ में मुफ्त अल्ट्रा साउंड की सुविधा होने के बावजूद महिलाओं को बद्दी क्यो भेजा जा रहा, ये भी एक जांच का विषय है। ओर अब देखना यह भी है कि ऐसे डॉक्टरों पर प्रशासन किस तरह कि कार्यवाही अमल में लाता है।