हाथरस गैंगरेप की पीडि़ता के घरवालों के साथ हुआ अन्याय: रामलाल ठाकुर

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर
नैनादेवी से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर केंद्र द्वारा लागू कृषि विधेयकों सहित हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ हुए गैंगरेप व हत्या मामले को लेकर सवाल उठाये हैं। रामलाल ठाकुर का कहना है कि एक ओर जहां केंद्र सरकार एक राष्ट्र एक कीमत का नारा देते हुए किसानों के हितों की बात कह रही है तो वहीं, दूसरी तरफ यूपी व हरियाणा के मुख्यमंत्री इससे अलग हटकर बयान देते नजर आ रहे हैं। हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा राजस्थान व पंजाब की मार्किट से मक्की सहित अन्य अनाज न खरीदने के बयान को एक राष्ट्र एक कीमत के सिद्धांत से उलटा बताया है। साथ ही उन्होंने किसानों पर कृषि विधेयक को थोपने की जगह किसानों को प्रोत्साहन व सहूलियत देकर उनके उत्पादन को बढ़ाने की नसीहत दी है, ताकि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जा सके। इसके साथ ही पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने यूपी के हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप व हत्या के बाद घरवालों की इजाजत के बिना ही पुलिस प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार किए जाने की निंदा करते हुए इसे दाह संस्कार न होते केवल अग्नि दाह बताया है। इसके साथ ही कोरोना माहमारी के बीच हिमाचल प्रदेश में बिजली बिल व बस किराये में बढ़ोतरी के प्रदेश सरकार के निर्णय को भी रामलाल ठाकुर ने हालात करार देते हुए इस निर्णय को जनता पर जबरन थोपा गया बोझ करार दिया है।