पालमपुर में कीट संग्रहण के विभिन्न तरीकों की बताई बारीकियां

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के स्नातकोत्तर जीव विज्ञान विभाग के 29 विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ. नीना शर्मा तथा अन्य प्राध्यापकों डॉ. बोविंद्र कटोच और प्रो. अनुराधा शर्मा के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कीट विज्ञान विभाग का दौरा किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान वे कीट विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सुरजीत कुमार तथा अन्य प्राध्यापकों से मिले।

डॉ. सुरजीत ने कीट विज्ञान संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें कीट संग्रहण के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया। अनाज संबंधित फसलों को भिन्न-भिन्न प्रकार के कीट कैसे नुकसान पहुंचाते हैं,उनका विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए उन्होंने बचाव के साधन भी बताए। विद्यार्थियों ने विभाग की प्रयोगशाला में जाकर वहां चल रहे प्रयोगों को रुचिपूर्वक और मनोयोग से देखा। कीट विज्ञान संबंधित अनेक जिज्ञासाएं उन्होंने विभागाध्यक्ष के समक्ष रखी जिनका यथोचित समाधान किया गया। कुल मिलाकर यह शैक्षणिक भ्रमण जूलॉजी विभाग के लिए उत्साहवर्धक और उपयोगी रहा।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें