इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन द्वारा किया गया कार्यों का निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 307 की डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन गुनिंद्र कौर ने शासकीय यात्रा कर इनरव्हील क्लब के सदस्यों द्वारा वर्ष भर किए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इनरव्हील क्लब कांगड़ा ने वर्ष के प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यों को करने का जो बीड़ा उठाया था, उसे बखूबी निभाया। डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन ने क्लब द्वारा चलाई मुहिम ममता मिशन, डोनेट ड्राइव अभियान, शैक्षिक सामग्री द्वारा अभिप्रेरणा अभियान, आपदा सहायता, विभन्न जगहों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण, वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक, इको फ्रेंडली राखी मेकिंग, वर्ल्ड लिटरेसी डे सेलिब्रेशन, स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूक अभियान, छात्रों का डेंटल चेकअप व छात्रों की आर्थिक सहायता आदि किए गए कार्यों की भरपूर सराहना की तथा कहा कि इनरव्हील क्लब कांगड़ा द्वारा जनहित में किए गए कार्य काफी सराहनीय हैं तथा इसके लिए क्लब के सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं।

यह भी देखें : पंजैहरा में कम्पनी ने किया सरकारी भूमि पर कब्जा, प्रशासन ने जारी किया नोटिस…

साथ ही उन्होंने आगामी वर्ष में करवाई जाने वाली गतिविधियों के लिए भी क्लब का मार्गदर्शन किया। इस दौरान क्लब प्रेजीडेंट डॉ. सुमन शर्मा की फाइल, क्लब सेक्रेटरी सरिता धीमान की फाइल, ट्रेजरर सुनील धीमान की वित्तीय संबंधी फाइल व एडीटर रजनी शर्मा की फाइल तथा आईएसओ डॉ. मोनिका मक्कड़ की फाइल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ईएसओ डॉ. हरविंद्र ग्रोवर भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

क्लब ने उनकी उपस्थिति में दो प्रोजेक्ट किए, जिसमें उनके करकमलों द्वारा सब्जी विक्रेता और गोलगप्पे वाले को इनरव्हील बार्डिंग की छतरियां प्रदान की गईं। क्लब में तीन नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया तथा उन्हें बैच देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष डॉ. सुमन शर्मा ने अतिथियों का भरपूर स्वागत करते हुए हृदय से उनका अभिनंदन किया।कार्यक्रम के अंत मे क्लब संपादक ने अतिथियों का धन्यवाद किया।