आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल का कार्यक्रम करवाया ऑनलाइन

अरुण पठानिया। देहरी

वज़ीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल और व्यवसाय निर्देशन एवं परामर्श प्रकोष्ठ के माध्यम से विज्ञान में भविष्य के अवसर पर विषय के अंतर्गत एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ मोहिनी गुलेरिया वैज्ञानिक भावा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई रही। इन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में विभिन्न अफसर लक्ष्य को प्राप्त किया जाए और अपने स्वयं के अनुभव सांझा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रोफेसर राजीव ने कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यातिथि का परिचय तथा महाविद्यालय के छात्रों के भविष्य निर्माण हेतु प्रयास को सबसे समक्ष प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अश्वनी अवस्थी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन हेतु अपनी प्रतिवदता बताई।

कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर सिद्धार्थ शर्मा ने किया, जिसमें उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन व भागीदारी के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को गूगल मीट पर 80 से अधिक तथा फेसबुक लाइव पर सैकड़ों विद्यार्थियों और लोगों ने देखा। महाविद्यालय का व्यवसाय निर्देशन एवं परामर्श प्रकोष्ठ भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।