हिमाचल : बदहाली के आंसू रो रहा अंतरराज्यीय बस स्टैंड

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • बस अड्डा की हालत खस्ता, पड़े गहरे खड्डे, पानी हो रहा जमा, नहीं हो रही कोई सुनवाई
  • 7 लाख खर्च कर बस स्टैंड डलवाई गई थी ईंटें, कुछ ही महीनों में गढ्ढों से भरा बस स्टैंड
  • ठेकेदार ने घटिया किस्म का कार्य कर सरकारी खजाने को लगाई लाखों की चपत
  • मामले पर पथ परिवहन निगम की विभिन्न ट्रेड यूनियन भी विरोध करवा चुकी है दर्ज
  • प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक से की बस स्टैंड की सुध लेने की मांग।

 

हिमाचल प्रदेश के व्यस्त बस अड्डों में शुमार सुंदरनगर का अंतरराज्यीय बस स्टैंड इन दिनों बदहाली के आंसू रो रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला के इस बस स्टैंड में पहुंचने वाले यात्री और बस चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में बस अड्डे के अंदर बने जानलेवा गढ्ढों में पानी इकट्ठा हो जाने के कारण यहां पर तालाब बन जाता है। बता दें कि कुछ वर्ष पहले इस बस स्टैंड पर 7 लाख रुपए खर्च कर ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति कर सरकारी खजाने को लाखों रुपयों की चपत लगाते हुए घटिया किस्म की मरम्मत कार्य किया गया था। लेकिन कुछ ही महीनों बाद मरम्मत कार्य फीका पड़ गया और बस अड्डे के अंदर फिर से गहरे खड्डे पड़ गए। वहीं ये गढ्ढे बरसात के पानी से लबालब भरे रहते हैं।

यह भी पढ़े : बल्क ड्रग पार्क को लेकर राम कुमार ने जेपी नड्डा से की चर्चा

इनके कारण पानी इकट्ठा होने से जहां बस चालक परेशान है तो यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस बस स्टैंड की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। इस समस्या को लेकर पथ परिवहन निगम की विभिन्न ट्रेड यूनियन भी विरोध दर्ज करवा चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी समस्या से निजात नहीं मिल पाया है। इसका खामियाजा बस चालकों व यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसाः 5 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ

मामले पर बस अड्डा सुंदरनगर के इंचार्ज रामलाल ठाकुर ने कहा कि बरसात के कारण बस अड्डे की हालत खस्ता बनी हुई है। इस कारण परिवहन निगम व निजी बस चालकों सहित यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले बस अड्डा के अंदर ईंटो की सोलिंग की गई थी। लेकिन कुछ ही समय में यहां डाली गई ईंटे पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं। स्थानीय विधायक राकेश जंवाल और सरकार के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए ताकि यहां आने वाली यात्रियों व बस चालकों को कोई भी परेशानी न झेलनी पड़े।