बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका…! सेल्स मैनेजर के 10 पदों पर होंगे इंटरव्यू

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि स्टार हैल्थ एंड अलाइड इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सेल्स मैनेजर के 10 पदों हेतु साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार मेन मार्कीट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित कंपनी कार्यालय में 29 जून सुबह 11 बजे शुरू होगा। साक्षात्कार हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण/ग्रैजुएट रखी गई है।

उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को मासिक मानदेय 15 हजार से लेकर 25 हजार तक दिया जाएगा। 18-40 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित कंपनी कार्यालय पहुंच कर इन साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार रोजगार कार्यालय के पोर्टल eemis.hp.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। केवल वही उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं जो पोर्टल पर पंजीकृत होंगे।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...