सिंचाई योजना का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

कार्तिक। बैजनाथ

पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कहां की ग्वाल गांव में पूर्व सरकार के कार्यकाल में बनाई गई सिंचाई योजना का लाभ बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की 3 पंचायतों के 10 गांवों को मिलना था, परंतु वर्तमान सरकार की अनदेखी के कारण जिन गांवों के लोगों को इस योजना का लाभ मिलना था उससे वंचित हो रहे हैं। तिलक राज ने कहा कि जब मैं मौके पर गया तो वहां पाइपलाइन बिछा दी गई है और मात्र मशीनरी का लगना बाकी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इसमें थोड़ी सी भी रूचि दिखाएं तो हजारों करनाल भूमि सिंचाई योजना का लाभ उठा सकती है और लोगों के खेत खलियान हरे भरे हो सकते हैं।

तिलक राज ने कहा कि समय रहते कार्य किया जाए तो अन्यथा पंप घर की देखभाल व अन्य कार्य को अनदेखा किया जाएगा तो जनता के पैसों का दुरुपयोग के रूप में यह योजना दिखाई देगी। आने वाले समय में इस योजना पर पुनः खर्च करने की आवश्यकता होगी तभी लोगों को लाभ मिल सकेगा।

तिलक राज ने कहा कि इसके साथ ही एक पुल जो बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की चोबीन पंचायत से होता हुआ धार क्षेत्र कि लगभग 10 पंचायतों को लाभ देने का काम कर सकता है, परंतु शासन व प्रशासन की अनदेखी के कारण दोनों ओर से सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण इस योजना का लाभ बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की 15 पंचायतों के लोग लेने से वंचित है। तिलक राज ने कहा कि इस सड़क और पुल के सुचारू होने से 15 पंचायतों के लोगों को लाभ ही नहीं मिलेगा अपितु कम से कम 10 से 15 किलोमीटर की दूरी भी कम होगी। तिलक राज ने कहा ग्वाल गांव में यह जो पुल बना है इसका निर्माण पिछले 7 वर्ष पहले ही हो चुका था परंतु ना जाने बैजनाथ विधानसभा के लोगों के साथ किस प्रकार का अन्याय शासन व प्रशासन द्वारा किया जाता है की योजनाएं को तो लाया जाता है, परंतु धरातल पर लोगों के लिए मुहैया कराने में विलंब की नीति क्यों अपनाई जाती है। तिलक राज ने वर्तमान सरकार वह प्रशासन से आग्रह किया है कि ग्वाल पुल को सड़क से जोड़कर लोगों के लिए सुविधा प्रदान की जाए साथ ही सिंचाई योजना को भी पूरा करके शीघ्र अति शीघ्र आम जनमानस के हितों के लिए सुचारू किया जाए।