कदावर युवा नेता विरेंद्र ठाकुर ने की कांग्रेस में वापसी

शुभम शर्मा। रक्कड़

जसवां-परागपुर ब्लॉक कांग्रेस मंडल मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस परागपुर केे चेयरमैन काग्रेस हिम उर्जा के डायरेक्टर व राजीव गांधी पचायती राज जसवां-परागपुर प्रभारी व ग्राम पंचायत कौलापुर के कदावर युवा नेता विरेंद्र सिंह ठाकुर ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में अपनी घर वापसी कर ली है। अगामी विधानसभा चुनावाें से पहले इसे भाजपा के लिए करारा झटका माना जा रहा है।

क्योंकि ग्राम पंचायत कौलापुर में विगत 25 वर्षों से लगातार पांच बार उपप्रधान मनोनीत हुए व विधानसभा क्षेत्रभर मे मजबूत पकड़ रखने वाले विरेंद्र सिंह ठाकुर भाजपा के लिए अहम माने जा रहे हैं। गत देर सायं शिमला के गांव कसौली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी राजीव शुकला के साथ कमेटी जनरल सचिव रजनीश किम्टा प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिह रठौर, पूर्व राज्य सभा सांसद विप्लब ठाकुर पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली से मुलाकात के बाद विरेंद्र सिंह ठाकुर ने घर वापसी का फैसला लिया है।