कंवर ने घंडावल व बटूही में 1.15 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का किया लोकार्पण

उज्जवल हिमाचल। ऊना
 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज घंडावल में 49.60 लाख रुपए की लागत से बनी सिंचाई परियोजना के साथ-साथ बटूही में 65.59 लाख रुपए की सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि घंडावल की सिंचाई परियोजना से 14 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी, जबकि बटूही की सिंचाई परियोजना से किसानों के 28 हेक्टेयर खेत सिंचित होंगे।
अपने संबोधन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए वर्तमान सरकार ने बसाल में जल शक्ति विभाग, पीडब्ल्यू़डी तथा बिजली विभाग को उपमंडल खोला गया है। इन उपमंडलों के खुलने से यहां पर लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए अब ऊना जाने से छुटकारा मिला है।
कंवर ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग का ट्रेनिंग सेंटर 7 करोड़ रुपए की लागत से बसाल में बनाया जा रहा है, साथ ही यहां पर 50 करोड़ रुपए की लागत से डेयरी का उत्कृष्ठता केंद्र खोला जा रहा है। जबकि 5 करोड़ की लागत से बरनोह में पशु पालन विभाग का आंचलिक अस्पताल और डंगेहड़ा में मुर्राह प्रजनन फार्म का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। दोनों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
निचले कुटलैहड़ में हुए अथाह विकास कार्य 
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि निचले कुटलैहड़ में पिछले चार वर्षों में विकास के अथाह कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि भलोला खड्ड पर 2.60 करोड़ रुपए से पुल तथा भलोला के लिए लिंक रोड 50 लाख रुपए की लागत से लगभग बनकर तैयार है और जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।
इसके साथ ही 1.37 करोड़ रुपए की लागत से घंडावल से बटूही संपर्क मार्ग, 90 लाख से भलोह खड्ड पर पुल, 18 लाख रुपए से बटूही में पेवर बिछाने का कार्य, 10 लाख से बटूही लिंक रोड की मरम्मत का कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि 7 लाख रुपए से हरिजन तथा तरखानां आबादी के लिए संपर्क मार्ग, 7 लाख से बन्नेवाला में लिंक रोड तथा 10 लाख रुपए खेल मैदान को समतल बनाने का कार्य प्रगति पर है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले चार वर्षों में ग्राम पंचायत बटूही में विभिन्न विकास कार्यों पर 1.05 करोड़ रुपए, जबकि ग्राम पंचायत पनोह में विकास कार्यों पर 1.22 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध है। कंवर ने कहा कि डेरा बाबा रुद्रानंद से त्यूड़ी तक 21 किमी संपर्क मार्ग के लिए निर्माण के लिए 21 करोड़ की डीपीआर बनाई गई है, जिसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत में घंडावल, पनोह, बटूही, भलोह में समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने भलोह में दो पुलियों के निर्माण को पूरा करने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बटूही में बाबा सिद्ध चानो मंदिर से रविदास मंदिर तक लिंक रोड के निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 5 लाख रुपए स्वीकृत किए। साथ ही बटूही में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए स्थान निश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल शर्मा, डॉ. सुदेश चौधरी, रानी गिल, पूर्व प्रधान कमल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग एके बंसल, एसडीओ राजेश शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी केके शर्मा, बीडीओ रमनवीर चौहान सहित पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।