धमेड़ गांव में 42 लाख की बनाई जाएगी सिंचाई योजना : सुरेंद्र काकू

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी, चेयरमैन ओबीसी फाइनेंस कॉर्पाेरेशन चौधरी सुरेंद्र काकू ने गांव धमेड़ चेलीयां में ओबीसी महिला बहनों से मिले व जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी असली पार्टी कांग्रेस पार्टी है भारत जब आजाद हुआ था तभी से कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी वर्ग की लड़ाई लड़ी थी और आज तक कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी पूरे भारत में ओबीसी वर्ग को हकों को दिलवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज ओबीसी की भागीदारी में कांग्रेस पार्टी को विश्वास में लेकर चले तो महिलाओं व ओबीसी वर्ग को हक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार में 90 अफसर जो सरकार चलाते हैं उनमें तीन ओबीसी अफसर है ओबीसी दर्जे के अफसरों की नियुक्ति दर्जा निचले स्तर पर है।

उन्होंने कहा कि मेरी ओबीसी, दलित एससी, एसटी वर्ग से अपील है कि कांग्रेस पार्टी का साथ दे कांग्रेस ही आपको हकों दिलवा सकती है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि धमेड़ गांव में 42 लाख रुपए की सिंचाई योजना बनाई जाएगी व 1.50 करोड़ रुपए से धमेड़ चेलीयां से थाना बडग्रा तक सड़क बनाई जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगडा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें