व्यापार मंडल की बैठक में गूंजा गंदगी का मुद्दा

चमेल सिंह। देसाईक/शिलाई

व्यापार मंडल शिलाई की आम बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में नई कार्यकारणी को सर्वसहमती से चुना गया है। पुर्व अध्यक्ष अजय चौहान की अध्यक्षता में सम्पन हुई बैठक में अध्यक्ष जगत सिंह नेगी, उपाध्यक्ष नरेश चौहान, महासचिव नेतर चौहान, कोषाध्यक्ष सन्त राम तोमर, प्रेस सचिव शमशेर सिंह, मुख्य सलाहकार पंच राम तोमर, सुरत सिंह तोमर, अतर सिंह राणा, रमेश नेगी, रणजीत नेगी, अमर सिंह, दीप चंद, सियाराम शर्मा, सुरत सिंह,तुलसी राम, हीरा सिंह बर्फाइक, प्रदीप वर्मा को चुना गया है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि उनके कन्धो पर दी गई, जिम्मेदारियों को निष्टाभाव से निभाया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं को उठाना उनका पहला कर्तव्य रहेगा। बाजार के अंदर कूडा-कचरा उठाने व रखने के लिए उचित व्यव्स्था की जाएगी, टूटी सड़कों को जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा, सड़कों में बह रहे गंदे पानी के लिए सिव्रेज की व्यव्स्था करवाई जाएगी, बाजार में स्ट्रीट लाईट की व्यव्स्था करवाई जाएगी, बाजार के अंदर उचित स्थानो पर शोच व शौचालयों की व्यव्स्था करवाई जाएगी, इसके अतिरिक्त टूरिजम की दृष्टी से बाजार को सुन्दर बनाने में व्यापार मंडल कदम उठाएगा, विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के मध्य नजर  फैसला लिया गया कि बाजार सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ही खुला रहेगा। व्यापारियों से अनुरोध रहेगा कि अपनी दुकानो के 100 फ़ीट के दायरे मे किसी तरह की गंदगी न फेलने दें। हर व्यापारी का कर्तव्य है की दुकान के चारो तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें यदि किसी दुकान के आसपास कूडा कचरा मिलता है तो व्यापार मंडल पहले खुद चालान काटेगा तथा बाद में प्रशासन को मामला दिया जाएगा। इस अवसर पर दर्जनो की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।