रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी

एसके शर्मा । हमीरपुर

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी समस्त जिला तथा संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार में पंचायत चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
जिला परिषद के चुनाव हेतु बगेहड़ा व करोट निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्र, एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में भरे जाएंगे जिसके लिये एसडीएम  सुजानपुर को  निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। दरोगणपति कोट, धलोट, जंगल रोपा तथा अणु वार्ड के लिये एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में, धिरड़, जाहु, खरवाड़ तथा भोरंज के लिये एसडीएम कार्यालय भोरंज में, करेर, बिझड़ी, बड़सर, दांदड़ू के नामांकन एसडीएम कार्यालय बड़सर तथा लहड़ा, मालग, बेला, तथा नोहंगी जिला परिषद के नामांकन  एसडीएम कार्यालय नादौन में भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं चुनाव चिन्हों का वितरण भी उपरोक्त कार्यालयों में निर्धारित तिथियों अनुसार किया जाएगा ।
आदेशों के अनुसार पंचायत समिति सुजानपुर के चुनाव के लिये नांमाकन पत्र खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुजानपुर में भरे जाएंगे, जिसके लिये तहसीलदार सुजानपुर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह हमीरपुर के  लिये खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर  में नामांकन होंगे जिसके लिये तहसीलदार हमीरपुर  निर्वाचन अधिकारी होंगे। भोरंज पंचायत समिति के लिये नामांकन खंड विकास अधिकारी कार्यालय भोरंज में भरे जाएंगे , जिसके लिये निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार भोरंज होंगे। बमसन के लिये खंड विकास अधिकारी कार्यालय बमसन में नामांकन होंगे जिसके लिए निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार बमसन , बिझड़ी पंचायत समिति के नामांकन खंड विकास अधिकारी कार्यालय बिझड़ी और पंचायत समिति नादौन के लिये नामांकन खंड विकास अधिकारी कार्यालय नादौन में भरे जाऐंगे, जिसके लिए तहसीलदार नादौन को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।