पक्की न हुई तो 26 जनवरी को करेंगे चक्का जाम

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत नंगाल के करीब 7 गावों के लोग आज भी आजादी के 73 वर्ष बाद काले पानी जैसी सजा काट रहे हैं । बात करते हैं पंचायत के गांब चंदबह, घेट, टनियाणा, भुलाणा, भुआल सहित अन्य की तो वहां तत्कालीन केंद्र की बाजपेई सरकार दौरान कच्ची सडक़ का निर्माण करवाया था, जो कि आज भी वैैसी की वैसी ही है। गांववासियों में पूर्व में रहे पंचायत प्रधान अशोक कुमार, पूर्व में रहे उपप्रधान मोहिंदर सिंह, महिला मंडल प्रधान रेशमा देवी, शुभम, जगदेव, कल्पना देवी, स्नेहा देवी, शिवानी, इंद्रा देवी, मीना कुमारी, जगीरो देवी, रक्षा देवी सहित अन्य ने बताया उनके करीब सात गावों को जोडऩे वाला मार्ग जब से बना है तब से कच्चा ही है।

आज भी खासकर बरसात के मौसम में उनमें मरीजों को कंधों पर या चारपाई पर उठाकर करीब चार किलोमीटर दूर मुख्य सके तक पहुंचाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जब भी चुनाव आते हैं तो राजनेता उन्हें तरह -तरह के प्रलोभन देते हैं, लेकिन जीतने के बाद मुंह तक नहीं दिखाते हैं। उन्होंने उनके क्षेत्र का प्रतिनिधितब मौजूदा विधायक सुजान सिंह पठानिया व पूर्व में रहे सांसद डॉक्टर राजन सुशांत ही करते आए हैं, लेकिन उनकी कच्ची सडक़ को पक्का करवाने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। बताया आखिरकार उनकी समस्या के निपटारे के लिए क्षेत्र के समाजसेवी रमेश दत कालिया आगे आए व जिनके मार्गदर्शन पर हम गांववासियों ने मंगलवार को एसडीएम फतेहपुर को एक मांग पत्र सौंपा उनकी सडक़ को पक्का करबाने की गुहार लगाई है साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर 25 जनवरी 2021 तक उनकी सडक़ पक्की न हुई तो 26 जनबरी को धरना-प्रदर्शन करने के साथ-साथ चक्काजाम भी किया जाएगा। वहीं, एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद मंडोत्रा ने बताया लोगों द्वारा दिए मांगपत्र को जल्द लोक निर्माण विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा।