उत्तराखंड में जल प्रलय: आईटीबीपी ने 3 शव बरामद किए, रेस्क्यू अभियान जारी

चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की आशंका , आसपास के इलाके खाली करवाए

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की आशंका है। इसके चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर हैं। पानी के तेज बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है। आस-पास के इलाके खाली कराए जा रहे हैं। लोगों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील की जा रही है। इस आपदा में कम से कम 150 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं अब तक आईटीबीपी ने 3 शव बरामद किए गए हैं। पीएम मोदी भी पल-पल की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। मौके पर रेसक्यू टीम भी पहुंच चुकी हैं। प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए सीएम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड सरकार को हर मदद दी जाएगी। भारतीय सेना के 600 जवान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं।

वायुसेना ने तैनात किए विमान

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों में मदद के लिए देहरादून और आस-पास के क्षेत्रों में वायुसेना के दो एमआई -17 और एक एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर सहित तीन हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं। भारतीय वायुसेना के अधिकारीने कहा कि जमीन पर आवश्यकता के अनुसार अधिक विमान तैनात किए जाएंगे।

पीएम ने की स्थिति की समीक्षा

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि यदि आप प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं और आपको किसी सहायता की आवश्यकता है। आपदा परिचालन केंद्र संख्या 1070 या 9557444486 पर संपर्क करे।