आईटीआई प्रशिक्षण पास अभ्यर्थियों को रोजगार चाहिए ताे यहां आएं

कार्तिक। बैजनाथ

आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। धौलाधार प्राइवेट आईटीआई बैजनाथ के प्रिंसिपल देशराज खनूरिया ने बताया कि मारुति सुजुकी मोटर गुजरात में नोकरी के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार 28 अक्टूबर प्रातः 9 बजे केंपस सिलेक्शन परीक्षा केंद्र धौलाधार प्राइवेट आईटीआई गणेश बाजार बैजनाथ में होगी।

इन अभ्यर्थियों के लिए फीटर, टर्नर वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, पीपीओ मैकेनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पेंटर तथा ऑटोमोबाइल (सीओई) ट्रेडों में कम से कम 60 प्रतिशत व एसएससी बोर्ड में परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों सहित पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए व अभ्यार्थी 2015 से 2019 तक के बैच का पास आउट होना चाहिए।

इस जॉब के लिए केवल पुरुष वर्ग अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। प्रिंसिपल देशराज खनूरिया ने बताया अभ्यार्थी परीक्षा के समय अपने साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, आईटीआई पास के प्रमाण पत्र 3 सेट तथा 5 पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आएं तथा यह परीक्षा पूर्णतया निःशुल्क होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का उसी दिन सायं तक चयन कर लिया जाएगा।