आज से शुरू होगी जगन्नाथ रथ यात्रा, जानें प्रारंभ होने का समय और महात्म

उज्जवल हिमाचल डेस्क…
आज से प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का आरम्भ होने जा रहा है। यह यात्रा उड़ीसा के पुरी में हर साल निकलती है। इस यात्रा को अन्य कई नामों से भी जाना जाता है, जैसे गुण्डीचा यात्रा पतितपावन यात्रा, जनकपुरी यात्रा, नवदिवसीय यात्रा तथा दशावतार यात्रा के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष भी शास्त्र सम्मत तिथि के अनुसार आज 12 जुलाई को प्रांरभ हो रही है, जो देवशयनी एकादशी के दिन 20 जुलाई तक चलेगी।

पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना गाइडलाइंस के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। लेकिन शास्त्रोंक्त सभी रीति और रस्मों का विधिवत पालन किया जाएगा। उड़ीसा के पुरी के अतिरिक्त देश कई और हिस्सों में भी लोंग भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकालते हैं। आइए जानते हैं इस साल रथयात्रा का शुभ मुहूर्त और महात्म है।