जयराम ठाकुर ने प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे दिल्लीवासियों को हिमाचल आने का किया आग्रह

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदूषण की समस्या से पर चिंता जाहिर की हैं। उन्होंने ने दिल्लीवासियों को प्रदूषण के प्रमि सचेत रहने और हिमाचल आने का आग्रह किया है। हिमाचल का प्राकृतिक सौंदर्य दिल्लीवासियों को आनंदित करेगा और शांत वातावरण शुकून देगा। जयराम ठाकुर ने शनिवार को नई दिल्ली में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का शुभारंभ किया। यह महोत्सव चार से नौ दिसंबर तक भाषा, कला एवं संस्कृति हिमाचल प्रदेश तथा होटल ललित के संयुक्त तत्तावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर वर्षभर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का एक हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पिछले 50 साल में विकास की शानदार यात्रा पूर्ण की और हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है। जयराम ने कहा कि कोविड प्रबंधन के प्रयासों के लिए राज्य की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई। कोविड टीकाकरण में भी प्रदेश ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है। हिमाचल सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज देने वाला देश का पहला राज्य बना है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को युवा उद्यमी हरीश नड्डा और केशव सूरी ने हिमाचली टोपी और शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डा. मल्लिका नड्डा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। यह आयोजन डा. मल्लिका नड्डा और ललित ग्रुप आफ हास्पीटेलिटी की अध्यक्ष डा. ज्योत्सना सूरी की एक पहल है। डा. मल्लिका नड्डा ने अतिथियों से हिमाचली कला को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। चंबा रुमाल को बढ़ावा देने के लिए डा. ज्योत्सना सूरी की सराहना की।