कैबिनेट की बैठक आज, बजट और कोरोना पर बड़े फैसले ले सकती है सरकार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के बीच बीरवार शाम को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में संभवत विधानसभा में लाए जाने वाले संशोधन विधेयकों को स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से विधानसभा में छह मार्च को पेश किए जाने वाला बजट को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मंत्रिमंडल स्कूल खोले जाने के फैसले की समीक्षा भी करेगा। वहीं, निजी स्कूलों की फीस को लेकर भी कानून बनाए जाने पर चर्चा हो सकती है।

सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं, लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे लगे हैं। ऐसे में सरकार स्कूल खोलने के फैसले की समीक्षा करेगी। कैबिनेट की बैठक में कुछ सख्त फैसले लिए जा सकते हैं, ताकि कोरोना को दोबारा बढऩे से रोका जा सके। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।